मुख्यमंत्री का फैसला आलाकमान करेगा-गहलोत

सोमवार, 8 दिसंबर 2008 (12:38 IST)
राजस्थान में कांग्रेस के बढ़त बनाने से उत्साहित पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लोग राहत महसूस कर रहे हैं कि सत्तारूढ़ भाजपा बाहर जा रही है।

शुरुआती रुझान में भाजपा पर कांग्रेस के बढ़त बनाने की सूचनाओं के बीच गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि हर कोई राहत में है कि भाजपा बाहर जा रही है। भाजपा शासन के दौरान लोगों को भयभीत किया जा रहा था।

यह पूछे जाने पर कि राजस्थान में यदि पार्टी को बहुमत मिलता है तो कौन अगला मुख्यमंत्री होगा, गहलोत ने कहा कि पार्टी आलाकमान इस मामले में कोई निर्णय करेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें