ईमानदार विधायक चुनें-आडवाणी

बुधवार, 6 अप्रैल 2011 (19:16 IST)
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को मतदाताओं से कहा कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि उनका मत भ्रष्ट लोगों को सत्ता प्रदान नहीं करे। उन्हें ऐसे लोगों को वोट देना चाहिए जो उनके और राज्य के कल्याण के लिए काम करें।

आडवाणी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान की ओर से आपको मतदान का पवित्र अधिकार मिला है। आप इसका विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग कर ईमानदार और भ्रष्टाचार मुक्त उम्मीदवारों का चयन कीजिए।

उन्होंने दावा किया कि गरीबी, बेरोजगारी, मूल्यवृद्धि और विद्रोह की समस्याएँ देश की आजादी के समय से बनी हुई हैं। केन्द्र सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों से घिर गई है। इनमें 172000 करोड़ रुपए का 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, 1000 करोड़ रुपए का राष्ट्रमंडल खेल घोटाला और मुंबई का आदर्श हाउसिंग घोटाला शामिल है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें