भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह समर्थक कुणाल चौधरी को मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के मंगलवार को घोषित हुए चुनाव परिणाम में नया प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।
होशंगाबाद रोड स्थित वृंदावन गार्डन में कल सम्पन्न हुई मतगणना में कुणाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीपक जोशी को 2816 मतों से मात देकर यह जीत हासिल की है।
उन्हें 8256 मत मिले, जबकि पराजित दीपक को 5442 मत मिले। कुणाल को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद कांतिलाल भूरिया और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजयसिंह का समर्थन भी हासिल था। (भाषा)