एयरटेल-ऑस्ट्रेलिया जापान केबल में करार

बुधवार, 1 अप्रैल 2009 (18:26 IST)
दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने पेसिफिक आयलैंड ऑफ गुआम में अपने मौजूदा एवं आगामी नेटवर्क को इंटरकनेक्ट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया जापान केबल के साथ समझौता किया है।

एयरटेल के मुताबिक सौदे के बाद दोनों कंपनियाँ सिंगापुर और अमेरिका की पश्चिमी तट से ऑस्ट्रेलिया को सेवाएँ मुहैया करा सकती हैं।

भारती एयरटेल आगामी एशिया अमेरिका गेटवे (एएजी) केबल सिस्टम में अपनी परिसंपत्तियों का इस्तेमाल करेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया जापान केबल अपनी परिसंपत्तियों का उपयोग ऑस्ट्रेलिया जापान केबल सिस्टम में करेगी।

कंपनी ने कहा कि कंपनियों के केबल सिस्टम को गुआम में जोड़ा जा सकता है। एशिया अमेरिका गेटवे (एएजी) 17 कंपनियों का समूह है।

वेबदुनिया पर पढ़ें