बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 127 अंक चढ़ा

मंगलवार, 7 जुलाई 2009 (15:56 IST)
बजट से मायूस भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार की जबरदस्त गिरावट के बाद मंगलवार को निवेशकों ने सावधानीपूर्वक खरीदारी की, जिससे सेंसेक्स 127 अंक बढ़कर 14172 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 36 अंक ऊपर 4202 के स्तर पर बंद हुआ।

आज बाजार थोड़ी बढ़त लेकर खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार काफी सुस्त दिखाई दिया। बाजार में खरीदारी तो आई, लेकिन निवेशकों ने फूँक-फूँक कर कदम रखते हुए चुनिंदा स्टॉकों में ही रूचि दिखाई। कई स्टॉकों में आज बहुत कम वाल्यूम पर कारोबार हुआ, हालाँकि दोपहर बाद बाजार में कुछ जान आई और वह सुबह की अपेक्षा मजबूत होकर बंद हुआ।

आज के बाजार में आईटीसी, हीरो होन्डा, एसीसी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और अंबुजा सीमेंट के शेयरों में सबसे ज्यादा धूम रही। पंजाब नेशनल बैंक, सेल, रिलायंस इंडस्ट्री, रैनबैक्सी लैब और ओएनजीसी सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर रहे।

वेबदुनिया पर पढ़ें