तिरूमलाई महल पर्यटकों को आकर्षित करेगा

सत्रहवीं सदी के तिरूमलाई नयाकार महल को पर्यटकों के लिए आकर्षण के केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस महल में दक्षिण के मशहूर फिल्म निर्देशक मणिरत्नम ने अपनी फिल्म 'रोजा और गुरू' के कुछ गानों के दृश्यों की शूटिंग कर इसे पूरे राष्ट्र में लोकप्रिय बना दिया है।

इस महल का निर्माण सन् 1625 से 1638 के बीच नायक राजा तिरूमलाई नयाकार ने करवाया था। यह विशालकाय महल 248 बृहत खंभों के सहारे सर ऊँचा उठाकर खड़ा है। इस महल का जिर्णोद्धार तीन करोड़ रुपए खर्च कर किया गया है। भारतीय पर्यटन विकास निगम, इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, आईटीडीसी और राज्य पर्यटन विभाग संयुक्त रूप से इस महल को स्वदेशी और विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनाने की कोशिश में जुटे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इतिहासकारों से भी सलाह मश्वरा किया जा रहा है ताकि लोगों को राजा तिरूमलाई नयाकार के स्वर्णिम शासनकाल के बारे में बताया जा सकें जिन्होंने पूरे तमिलनाडु राज्य को इस कलात्मक शैली के कई महलों, इमारतों और मंदिरों का तोहफा दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि इस महल में कम्प्यूटर की मदद से तमिल और अंग्रेजी भाषा में एक घंटे के 'साउंड एंड लाइट' प्रोग्राम की भी व्यवस्था की गई है। इस कार्य्रकम के तहत पर्यटकों को तिरूमलाई नयाकार के सुनहरे इतिहास के बारे में बताया जाएगा। यह कार्यक्रम अगले महीने से रोजाना आयोजित किया जाएगा। इसके पहले वर्ष 2007 के जनवरी महीने में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था उसके बाद से सारे उपकरण खराब पड़े हुए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें