'सैयारा' के टाइटल ट्रैक के साथ फहीम ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। फहीम ने इस गाने को अपने पुराने साथी अरसलान निजामी के साथ मिलकर कंपोज किया है। दोनों ही कश्मीर के पॉपुलर सिंगर थे, और अब अपने म्यूजिक करियर के आगे बढ़ाने के लिए मुंबई का रुख किया है।
अरसलान ने कहा, दोनों के पास सिर्फ 14 दिनों का खर्च उठाने के लिए पैसे थे। 13वें दिन उन्हें तनिष्क बागची मिले, जो सैयारा के गानों को बना रहे थे। ये मुलाकात दोनों की जिंदगी बदल देने वाली साबित हुई।
फहीम अब्दुल्ला का 'सैयारा' सॉन्ग भले ही सुपरहिट हो गया हो, लेकिन उनके कश्मीरी गाने भी कम पॉपुलर नहीं है। उन्होंने इश्क, झेलम, सजदे, ऐ याद, ख्वाब और कश्मीर जैसे कई बेहतरीन गानों को आवाज दी है। फहीम सिंगर के साथ ही सॉन्गराइटर, शायर, वक्ता, फिल्ममेकर और इवेंट मैनेजर भी हैं।