भारत में पहले ही संकट में पड़े टाइगर की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सिकुड़ते रहवास के साथ इनसानों द्वारा लालच या बदले की भावना ने इस राजसी संकटग्रस्त प्राणी को विलुप्ती की कगार पर ला खड़ा किया है। राजस्थान के विश्व प्रसिद्द टाइगर रिजर्व 'सरिस्का' में बाघों के खत्म हो जाने के बाद राजस्थान के ही एक अन्य टाइगर रिजर्व रणथंभौर से पिछले दो सालों में कुल पाँच बाघ सरिस्का को आबाद करने के लिए इस रिजर्व में लाए गए थे। पहले यहाँ एक बाघ फिर अगले कुछ चरणों में चार और बाघ लाए गए, जिनमें एक बाघ और तीन मादा बाघ शामिल है। लोकेशन ट्रेस करने और इनकी सुरक्षा के लिए बाघों की गर्दनों पर रेडियो कॉलर भी लगाए गए थे।
PTI FILE |
(आगे पढें...)
PTI FILE |
(आगे पढें...)
PTI FILE |
(आगे पढें...)
PTI PTI |