POK का खिलाड़ी खेलेगा नसीम शाह की जगह पाकिस्तान टीम के लिए

Webdunia
गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (12:38 IST)
Zaman Khan ODI Debut :  पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जन्में क्रिकेटर जमान खान (Zaman Khan) गुरुवार को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ ‘करो या मरो’ के एशिया कप सुपर फोर मैच (Asia Cup Super Four Match) में पाकिस्तान के लिए अपना ODI Debut करने को तैयार हैं।
<

Right-arm fast bowler Zaman Khan has been brought in place of injured Naseem Shah for the remainder of #AsiaCup2023 

The 22-year-old, who has picked up 4 wickets in 6 T20Is, will make his ODI debut against Sri Lanka pic.twitter.com/fXZZZHUjbn

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 14, 2023 >
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मीरपुर के गरीब परिवार का यह खिलाड़ी कश्मीर लीग (Kashmir League) में खेलने के बाद कनाडा और श्रीलंका की टी20 लीग में खेला।
<

Pakistan 11 vs Sri Lanka....!!!!

Mohammad Haris, Imam, Babar, Rizwan, Saud Shakeel, Iftikhar, Shadab, Nawaz, Shaheen, Mohammad Wasim, Zaman Khan.

5 changes in the Playing 11. pic.twitter.com/bdpXVFwr1Q

— Johns. (@CricCrazyJohns) September 13, 2023 >
उन्होंने कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है लेकिन अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। (Zaman Khan T-20 Career)
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें चोटिल नसीम शाह (Naseem Shah) की जगह पाकिस्तान टीम में शामिल किया।
 
पाकिस्तान टीम प्रबंधन द्वारा बुधवार को घोषित अंतिम एकादश में भी पुष्टि हो गयी कि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) चोट के कारण मैच में नहीं खेलेंगे।

22 साल के जमान 2021 में कश्मीर लीग में खेलते हुए सबकी नजरों में आये और लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

वह इंग्लिश काउंटी टीम डर्बीशर के लिए भी खेले जिसमें पाकिस्तान टीम के निदेशक मिकी आर्थर मुख्य कोच हैं।

जमान ने इंग्लैंड में हाल में ‘द हंड्रेड’ (The Hundred) टूर्नामेंट में मैनचेस्टर इन्विंसिबल्स के लिए छह मैच खेले और दो विकेट झटके। (भाषा)