Virat Kohli Funny Viral Video : Asia Cup के Super Four Stage में श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया पहले ही एशिया कप के फाइनल (INDvsSL Asia Cup Final) में प्रवेश कर चुकी है जहां वे श्रीलंका से ही भिड़ने वाली है जिसने 14 सितम्बर को कोलोंबो में खेले गए मैच में पाकिस्तान को एशिया कप (Pakistan out of asia cup) से बाहर कर अपनी जगह फाइनल में पक्की कर ली है।
दोनों टीमों के बीच फाइनल 17 सितम्बर को खेला जाएगा जहां टीम इंडिया आठवी बार और श्रीलंका, एशिया कप सातवी बार जितने के लिए खेलेगी। उस से पहले भारत का एक और मैच बांग्लादेश टीम से बचा था (15 सितम्बर INDvsBAN) जहां भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को रेस्ट दिया गया था ताकि वे फाइनल मैच के लिए अपनी तैयारी अच्छे से कर सके।