कोहली का शतक, अफरीदी के 2 छक्के, यह हैं Asia Cup के टॉप 5 INDvsPAK ODI मैच

Webdunia
शुक्रवार, 1 सितम्बर 2023 (13:20 IST)
Asia Cup एशिया कप में श्रीलंका के पल्लेकेल में India vs Pakistan भारत बनाम पाकिस्तान INDvsPAK मैच पर दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान लगा हुआ है। एशिया कप में भी भारत बनाम पाकिस्तान के मैच खासे रोमांचक रहे हैं। विश्वकप में तो भारत का दबदबा पाकिस्तान पर कायम रहता है लेकिन एशिया कप में एक तरफा रिकॉर्ड भारत का भी नहीं रहा है। जब जब यह दोनों टीमें आपस में भिड़ी है। कोई नया मैच विजेता टीम को मिला है। देख लेते हैं एशिया कप में दोनों टीमों के बीच हुई 5 यादगार मैच-


साल 2018 :- रोहित शिखर के शतकों ने ली पाक गेंदबाजों की क्लास, भारत ने पाक को 9 विकेटों से रौंदा

'गब्बर' के नाम से मशहूर ओपनर शिखर धवन (114) और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) के शानदार शतकों और उनके बीच 210 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को  सुपर-4 मुकाबले में 9 विकेट से रौंद डाला।भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को पहले 50 ओवर में 7 विकेट पर 237 रनों पर सीमित कर दिया और फिर बल्लेबाजों ने जौहर दिखाते हुए टीम को 39.3 ओवर में 1 विकेट पर 238 रन बना डाले।

भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को सात विकेट पर 237 रन पर रोक दिया और लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर और रोहित ने 33.3 ओवर में 210 रन की साझेदारी कर इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया।शोएब मालिक ने 78 और कप्तान सरफराज अहमद ने 44 रनों की पारी खेली। बुमराह ने 29 रन पर 2 विकेट, चहल ने 46 रन पर 2 विकेट और कुलदीप ने 41 रन पर 2 विकेट लिए।

साल 2014- शाहिद अफरीदी के 2 छक्कों से पाक ने भारत पर दर्ज की सनसनीखेज जीत

शाहिद अफरीदी ने बिग हिटर की अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करके तनाव भरे क्षणों में दो जबर्दस्त छक्के जड़े जिससे पाकिस्तान ने रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे मैच में भारत को एक विकेट से हराकर एशिया कप में यादगार जीत दर्ज की।

भारतीय बल्लेबाजों ने गैरजिम्मेदाराना तरीके से अपने विकेट गंवाए जबकि उसके मुख्य गेंदबाजों ने भी निराश किया, जिसका पाकिस्तान ने पूरा फायदा उठाया।  रोहित शर्मा (58 गेंदों पर 56 रन), अंबाती रायुडु (62 गेंदों पर 58 रन) और रविंद्र जडेजा (49 गेंदों पर नाबाद 52 रन) ने अर्धशतक जरूर जमाए लेकिन इसके बावजूद भारत आठ विकेट पर 245 रन ही बना पाया।

पाकिस्तान अच्छी शुरुआत के बावजूद चार विकेट 113 रन के स्कोर पर संकट दिख रहा था। इसके बाद मोहम्मद हफीज (75 और शोएब मकसूद (38) ने पांचवें विकेट के लिए 21 ओवर में 87 रन की साझेदारी की। अफरीदी (18 गेंद पर नाबाद 34) ने अपना सर्वश्रेष्ठ मैच के लिए बचा रखा था। उन्होंने पाकिस्तान को 49.4 ओवर में नौ विकेट पर 249 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान की इस जीत में हफीज ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने विषम परिस्थितियों में बेजोड़ पारी खेली।

आखिरी क्षणों में अफरीदी का जलवा दिखा। भारत को एक विकेट चाहिए था और पाकिस्तान को चार गेंद पर नौ रन। ऐसे में अफरदी ने रविचंद्रन अश्विन की लगातार गेंदों पर डीप एक्स्ट्रा कवर और लांग ऑन पर गगनभेदी छक्के जड़कर भारतीय उम्मीदों पर पानी फेरा।

साल 2012:- विराट का करिश्माई शतक, पाक के खिलाफ 330 रनों का पीछा किया भारत ने

भारत विराट कोहली (183 रन) के बेहतरीन शतक, सचिन तेंडुलकर और रोहित शर्मा के अर्धशतकों से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ‘हाई वोल्टेज’ लीग मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से शिकस्त देकर फाइनल की दौड़ में बरकरार रहा हालांकि पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंच गई।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (105) और नसीर जमशेद (112) के शानदार शतकों तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 224 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 329 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

भारतीय टीम ने कोहली (148 गेंद में 22 चौके और एक छक्के से 183 रन) के 11वें वनडे शतक, तेंडुलकर (52) के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 133 रन और रोहित शर्मा (68) के साथ तीसरे विकेट के लिए 172 रन की भागीदारी से 47.5 ओवर में चार विकेट पर 330 रन बनाकर छह विकेट से जीत दर्ज की।यह सचिन तेंदुलकर का आखिरी वनडे मैच भी साबित हुआ।

साल 2010: हरभजन के अंतिम छक्के ने भारत को पाक पर दिलाई सनसनीखेज जीत

गौतम गंभीर और कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के जुझारू अर्धशतक के बाद सुरैश रैना की तेजतर्रार पारी की मदद से भारत ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल में जगह बनाई।

पाकिस्तान ने सलमान बट (74) और कामरान अकमल (51) की उपयोगी पारियों की मदद से 49.3 ओवर में 267 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने गंभीर (83), धोनी (56) और रैना (34) की पारियों की मदद से एक गेंद शेष रहते हुए सात विकेट पर 271 रन बनाकर मैच जीत लिया।

भारत की जीत के हीरो हालाँकि हरभजनसिंह (नाबाद 15) रहे जिन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमेर की गेंद को उस समय छह रन के लिए भेजा जब भारत को जीत के लिए दो गेंद पर तीन रन बनाने थे। इस ऑफ स्पिनर ने 11 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के मारे।इस जीत के साथ भारत दो मैचों में नौ अंक के साथ फाइनल में पहुँचा।

साल 2004: शतक और विकेट, शोएब मलिक के ऑलराउंड प्रदर्शन का भारत नहीं ढूंढ पाया जवाब


इस मैच में शोएब मलिक के शानदार शतक ने पाकिस्तान को 300 रनों के आंकड़े तक पहुंचा दिया। धीमी पिच पर यह लक्ष्य मुश्किल होने वाला था और सचिन तेंदुलकर की अकेली पारी काम नहीं आई और भारत यह मैच 59 रनों से हार गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को पहले ही ओवर में इमरान नजीर का विकेट गंवाना पड़ा था। इसके बाद हमीद और मलिक ने शतकीय साझेदारी की थी। इंजमाम ने भी 34 रनों की उपयोगी पारी खेली थी। दिलचस्प बात यह थी कि शोएब मलिक ने 127 गेंदो में 143 रनों की पारी खेली थी जिसमें 18 चौके और 1 छक्का शामिल था। लेकिन इसके अलावा कोई भी पाक बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बना पाया था।

जवाब में भारत की पारी भी शुरुआत से लड़खड़ा गई। पाकिस्तानी तेज और स्पिन गेंदबाजों दोनों को शाम में मदद मिली। सिर्फ सचिन तेंदुलकर 78 रन बनाकर मैच में आशा बनाए रखे। शोएब मलिक ने उनका और युवराज सिंह का विकेट निकाला, जिसके कारण उनको मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख