आंग्ल नववर्ष 2018 का पहला एवं हिन्दू वर्ष विक्रम संवत् 2074 का अंतिम ग्रहण दिनांक 31 जनवरी 2018, माघ शुक्ल पूर्णिमा, दिन बुधवार को होगा। यह खग्रास चंद्रग्रहण होगा। यह ग्रहण कर्क राशि पर होगा।
जिसका सूतक दिनांक 31 जनवरी 2018, बुधवार को प्रात: 8 बजकर 21 मिनट से प्रारंभ होगा। ग्रहण का स्पर्श काल सायं 5 बजकर 21 मिनट से एवं मोक्ष (शुद्धिकाल) रात्रि 8 बजकर 45 मिनट पर होगा। ग्रहण की अवधि में परमात्मा का नाम जप, भजन-कीर्तन, मंत्र जप, मंत्र-सिद्धि एवं मोक्षकाल में स्नान कर दान इत्यादि करना श्रेयस्कर रहता है।