1 माह तक खरमास, शुक्र और गुरु भी अस्त, 9 जुलाई तक शादियों पर ब्रेक, अप्रैल में बचे हैं सिर्फ 3 मुहूर्त
Vivah muhurat 2024: 14 मार्च से 13 अप्रैल तक सूर्य मीन राशि में रहेंगे तब तक खरमास चलेगा। अप्रैल में शुक्र और मई माह में गुरु ग्रह भी अस्त होने वाले हैं। खरमास, शुक्र और गुरु की अस्त अवस्था में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। ऐसे में विवाह पर भी ब्रेक लगने वाला है। यदि आप अप्रैल में कोई मांगलिक कार्य या विवाह करना चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त देखकर ही करें। विवाह के लिए मात्र 3 मुहूर्त ही बचे हैं।
जुलाई 2024 विवाह मुहूर्त : 9, 11, 12, 13, 14 और 15 जुलाई को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं यानी कुल 06 शुभ दिन उपलब्ध हैं।