इस नववर्ष में दो सूर्यग्रहण और दो चंद्रग्रहण पड़ने वाले हैं। जिसमें साल 2017 का पहला चंद्र ग्रहण 11 फरवरी, शनिवार को तड़के 4 बजकर 2 मिनट पर शुरू होगा। सुबह 6 बजकर 13 मिनट पर ग्रहण का मध्यकाल तथा 8 बजकर 15 मिनट पर ग्रहण का मोक्ष होगा। ग्रहण के दौरान चंद्रमा का एक चौथाई हिस्सा ग्रहस्तोदित रहेगा।
- पहला आंशिक सूर्य ग्रहण 26 फरवरी 2017, रविवार को।
- दूसरा आंशिक चंद्रग्रहण 07 अगस्त 2017, सोमवार को।