Narak chaturdashi 2023: नरक चतुर्दशी का पर्व धनतेरस के बाद आता है। नरक चतुर्दशी को रूप चौदस और काली चौदस भी कहते हैं। इस दिन यमराज, श्रीकृष्ण, माता कालिका और हनुमानजी की पूजा होती है। इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने से सौंदर्य की प्राप्ति होती है। इसके बाद ही पूजा और अन्य कार्य करते हैं।
नरक निवारण चतुर्दशी कब है 2023
चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ- 11 नवम्बर 2023 को दोपहर 01:57 से।
चतुर्दशी तिथि समाप्त- 12 नवम्बर 2023 को दोपहर 02:44 तक।
नोट : चूंकि इस दिन प्रात: स्नान करने का महत्व है इसलिए 12 नवंबर को यह त्योहार मनाया जाएगा। लेकिन जो लोग माता कालिका, हनुमानजी और यमदेव की पूजा करने जा रहे हैं वे 11 नवंबर को यह पर्व मनाएंगे। अधिकतर जगहों पर 11 नवंबर को ही यह त्योहार मनाया जाएगा।