आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। 'वेबदुनिया' प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।
प्रस्तुत हैं आज के मुहूर्त
शुभ विक्रम संवत 2076, हिजरी सन 1440-41, अयन- दक्षिणायन, मास- श्रावण, पक्ष- कृष्ण, मु. मास- ज़िल्काद,
उपाय- प्रातःकाल स्नान करके पीतल, तांबे या कांसे की (स्टील की नहीं) थाली या प्लेट में कुमकुम से 'ह्रीं' लिखें एवं एक तांबे के लोटे में जल भरकर, पूर्व में मुख करके आसन बिछाकर बैठें, फिर हाथ जोड़कर आंखें बंद करके सूर्यदेव का ध्यान करें। अब 11 बार गायत्री मंत्र या ॐ ह्रीं सूर्याय नमः इस मंत्र का जप करें। फिर सूर्यदेव के चरणों का ध्यान करते हुए, जल थाली में छोड़े। इससे आपका दुर्भाग्य मिटेगा, एवं वर्चस्व बढेगा।