(उक्त सामग्री को वस्त्र में बांधकर उसकी पोटली बनाएं तत्पश्चात उसे मंदिर में अर्पण करें अथवा बहते जल में प्रवाहित करें।)
दान का समय- सूर्योदय।
हवन हेतु समिधा- गूलर।
औषधि स्नान- जायफल, केसर व इलायची मिश्रित जल से।
अशुभ प्रभाव कम करने हेतु अन्य उपयोगी उपाय।
* शुक्रवार को किसी एकाक्षी (काने) ब्राह्मण को खीर खिलाएं।
* 5 शुक्रवार खीर बनाकर किसी मंदिर में दान करें।
* पत्थर पर श्वेत चंदन का लेप कर बहते जल में प्रवाहित करें।
* शुक्रवार को घर अथवा मंदिर में तुलसी का पौधा रोपित करें।
* 7 शुक्रवार को चींटियों को आटा व शकर मिश्रित कर डालें।
* सवत्सा श्वेत गाय का दान करें।
* शुक्र यंत्र को चांदी के पत्र पर उत्कीर्ण करवाकर चमेली के नीचे गहराई में दबा दें।
* शुक्र यंत्र को चांदी पर उत्कीर्ण करवाकर नित्य पूजा-अर्चना करें।
-ज्योतिर्विद् पं हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र
सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com
नोट : इस लेख में व्यक्त विचार/विश्लेषण लेखक के निजी हैं। इसमें शामिल तथ्य तथा विचार/विश्लेषण वेबदुनिया के नहीं हैं और वेबदुनिया इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है