Auto Expo 2020 : मारुति लांच करेगी Swift का धमाकेदार मॉडल, मिलेगा 50 किमी का माइलेज

Webdunia
शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (18:00 IST)
दिल्ली में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में दुनियाभर की ऑटो कंपनियां अपने अपने कॉन्सेप्ट, फ्यूचर मॉडल लांच करेगी।
 
ALSO READ: Auto Expo 2020 : ग्रीन मोबिलिटी पर होगा Maruti Suzuki का जोर, लांच करेगी धमाकेदार 17 कारें
 
मारुति सुजुकी इस ऑटो एक्सपो में 17 कारें शोकेस करेगी। इनमें इलेक्ट्रिक, सीएनजी और हाइब्रिड कारें शामिल हैं। खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि मारुति ऑटो एक्सपो में स्विफ्ट का हाईब्रिड वर्जन भी लांच कर सकती है। बताया जा रहा है कि यह कार 50 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।
 
कंपनी ने कुछ ही माह पहले स्विफ्ट को नए एमिशन नार्म्स वाले बीएस-6 इंजन के साथ लांच किया था। जापान में मिलने वाली स्विफ्ट 32 किमी तक का माइलेज देती है। खबरों के अनुसार स्विफ्ट में 48V माइल्ड-हाईब्रिड़ सिस्टम दिया जा सकता है।
 
सुजुकी दुनियाभर में 12V की जगह 48V स्मार्ट हाईब्रिड व्हीकल सिस्टम (SHVS) देने की तैयारी में है। स्विफ्ट हाईब्रिड इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से 40 से 50 किमी तक चल सकेगी। जैसे ही चार्जिंग खत्म होगी, कार पेट्रोल पर फर्राटे भरने लगेगी।
 
जापान में मिलने वाली स्विफ्ट 91 पीएस की पावर 1.2 लीटर 4-सिलेंडर डुअल जेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें 10kW का मोटर जेनरटेर लगा होता है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख