ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे

बुधवार, 25 जुलाई 2018 (11:35 IST)
स्पोर्ट्स कार बनाने वाली इटली की कंपनी पगानी ऑटोमोबाइल ने 'पगानी जोंडा एचपी बार्शेटा' लॉन्च की है। कार को इंग्लैंड के गुडवुड फेस्टिवल 2018 में लॉन्च किया गया। इस कार की कीमत 13.5 मिलियन पाउंड्स (तकरीबन 122 करोड़ रुपये) है, जिसकी वजह से यह दुनिया की सबसे महंगी कार बन गई है। इस कार में 7.3 लीटर का इंजन, छह स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे।
 
 
इसके अलावा इस कार में सस्पेंशन, कॉयल स्प्रिंग्स दी गई हैं। कार में 789 बीएचपी की पावर मिलेगी। यह एक अल्ट्रा लिमिटेड एडिशन कार है, जिसकी महज 3 यूनिट बनाई गई हैं जो पहले ही बिक चुकी हैं। पहले लेम्बोर्गिनी के लिए काम करने वाले पगानी ऑटोमोबाइल के फाउंडर होरेशियो पगानी ने साल 1992 में अपनी कार कंपनी की शुरुआत की थी। कंपनी ने पिछले 26 सालों में कई शानदार गाडि़यों का निर्माण किया है। हालांकि, फरारी, लेम्बोर्गिनी के मुकाबले कार का प्रोडक्शन काफी कम है। 
 
पगानी जोंडा की सुपरकारों की तुलना डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर अंडरटेकर से की जाती है। पगानी जोंडा एचपी बार्शेटा अपने लोकप्रिय मिड इंजन्ड पगानी जोंडा पर आधारित है, जिसे पहली बार लगभग 19 साल पहले बनाया गया था। यह कार विशेषकर ऐसे लोगों के लिए बनाई गई है, जो ऊपर से खुली कार में प्राकृतिक हवा को महसूस करना चाहते हैं।
 
इस कार की खासियत की बात करें तो इसके साथ किसी भी प्रकार का अटैचेबल या कन्वर्टिबल टॉप उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इसकी मुख्य खासियतों में एक क्रॉप्ड विंडशील्ड और कार्बन टाइटेनियम कंपोजिट कंपोनेंट्स हैं। कंट्रास्टिंग व्हील्स का पैटर्न भी शानदार है। यह गाड़ी महज 3.1 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।
 
बता दें कि गुडवुड फेस्टिवल हर साल आयोजित किया जाने वाला एक इवेंट है, जिसमें ऐतिहासिक मोटर रेसिंग कारों की प्रदर्शनी की जाती है। यह इवेंट हर साल जून के अंत में या फिर जुलाई में आयोजित किया जाता है।
(फोटो साभार- ट्विटर)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी