ऑडी इंडिया के मुताबिक ए6 के इस नए एडिशन में कई नई खूबियां जोड़ी गई हैं। इनमें पीछे की सीट पर बैठने वालों के मनोरंजन के लिए 25.65 सेमी के टचस्क्रीन वाले टैबलेट की सुविधा और मोबाइल कॉफी मशीन एस्प्रेसो की सुविधा उपलब्ध है। ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा कि ये नई खूबियां नई जनरेनशन के लिए जोड़ी गई हैं।