अब भारत में पेट्रोल-डीजल कारों के दिन लदने वाले हैं और जल्दी ही सड़कों पर इलेक्ट्रॉनिक कारें फर्राटे भरती नजर आएंगी। Renault अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार का इलेक्ट्रिक वर्जन भारतीय बाजार जल्द ही लांच कर सकती है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक Renault ने अपनी Kwid का इलेक्ट्रिक वर्जन लगभग तैयार कर लिया। Renault ने Kwid के इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग चीन में शुरू कर दी है। हालांकि भारत में इसे कब लांच किया जाएगा, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि भारतीय सड़कों पर जल्द ही Kwid का इलेक्ट्रॉनिक अवतार फर्राटे भरता नजर आएगा।
खबरों के अनुसार Renault अपनी Kwid में डबल चार्जिंग प्वाइंट ऑप्शन दे सकती है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने चीन में जिस कार की टेस्टिंग शुरू की है, उसमें दो चार्जिंग प्वाइंट हैं। दो चार्जिंग प्वाइंट के पीछे कंपनी का उदेश्य है कि इसे चार्ज करने के दो विकल्प हों- एक घर और दूसरा सार्वजनिक।
क्विड के इलेक्ट्रिक अवतार के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर व्यू कैमरा, टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक एसी हो सकती है। चीन इलेक्ट्रिक व्हीकल का बड़ा मार्केट है, अत: माना जा रहा है कि कंपनी इसे सबसे पहले वहां लांच कर सकती है। चीन के बाद भारतीय बाजार में यह इलेक्ट्रिक कार लांच हो सकती है।