BMW ने भारत में मिनी ब्रांड के तहत लांच की 3 नई कारें

Webdunia
मंगलवार, 22 जून 2021 (16:32 IST)
जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने मिनी ब्रांड के तहत भारतीय बाजार में 3 नई कारें लांच की हैं। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि पूर्ण रूप से नई मिनी 3-डोर हैच का शोरूम कीमत 38 लाख रुपए, पूर्ण-नई मिनी कन्वर्टिबल का कीमत 44 लाख रुपए और पूर्ण-नई मिनी जॉन कपूर वर्क्स हैच का कीमत 45.5 लाख रुपए है। 
 
नई मिनी श्रृंखला पेट्रोल इंजन में पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध होगी। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने बयान में कहा कि इससे भारत में प्रीमियम छोटी कार खंड में मिनी की स्थिति उल्लेखनीय रूप से और मजबूत होगी। इस साल मार्च में बीएमडब्ल्यू ने देश में नई मिनी कंट्रीमैन उतारी थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख