नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई कार ऑरा को भारतीय बाजार में लांच करने की घोषणा की है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,99,900 रुपए है।
कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि बीएस-6 मानकों पर आधारित इस कार को युवा महत्वाकांक्षी उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और यह कार पॉवरट्रेन विकल्पों और प्रीमियम कैबिन डिजाइन के साथ सेडान श्रेणी को नए आयाम देगी।
उसने कहा कि इस श्रेणी के कार में पहली बार 14 नए फीचर दिए गए हैं। इसमें कप्पा बीएस-6 एक लीटर टी- जीडीआई पेट्रोल और 1.2 लीटर एमपीआई पेट्रोल तथा 1.2 लीटर नया डीजल ईकोटॉर्क इंजन है। कंपनी ने इस कार के 3 संस्करण उतारे हैं जिसमें पेट्रोल, डीजल और सीएनजी शामिल हैं।
उसने कहा कि 'एक देश एक कीमत' की अवधारणा के तहत इस कार की पूरे देश में एक ही एक्स शोरूम कीमत रखी गई है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन कार की शुरुआती कीमत 5,79,900 रुपए से लेकर 7,85,900 रुपए तक है। इसमें सीएनजी की कीमत 7,28,900 रुपए है। 1.2 लीटर डीजल कार की शुरुआती कीमत 7,73,800 रुपए है।