अयोध्या से आई बड़ी खबर, राम जन्मभूमि की खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष

Webdunia
बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (10:13 IST)
Ayodhya news in hindi : श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कई मूर्तियां और स्तंभ भी है।
 
उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में दावा किया कि श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष। इसमें अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं। चंपत राय ने साथ एक फोटो भी पोस्ट की है। इसमें बड़ी संख्या में मूर्तियां और स्तंभ दिखाई दे रहे हैं।
 
 
संगठन पदाधिकारियों का मानना है कि मंदिर निर्माण समर्पण निधि कार्यक्रम की ही भांति प्राण प्रतिष्ठा समारोह से देश भर के 5 लाख गांवों को जोड़ा ही ना जाए बल्कि इन स्थानों पर नवीन विहिप हितचिंतकों का निर्माण भी हो जिससे संगठन का आधार भी मजबूत होगा।
 
बैठक में कहा गया कि देश भर के 2000 संत-धर्माचार्यों से विहिप का संत संपर्क विभाग सीधे संपर्क कर उन्हें प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आमंत्रित करेगा। यह संत भी भिन्न पंथ संप्रदाय और जातियों से संबंधित होंगे ऐसे संप्रदायों की लगभग 150 संख्या होगी।
 
सुरक्षा का जिम्मा एसएसएफ को : दूसरी ओर, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले सुरक्षा ढांचे में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा अब SSF के हवाले की जा रही है, वहीं हनुमानगढ़ी समेत अयोध्या के अन्य स्थानों की सुरक्षा को लेकर भी विस्तृत प्लान तैयार किया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख