Karnataka Congress MLA Iqbal Hussain News: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक एचए इकबाल हुसैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राम हमारे परिवार के भगवान हैं और मैं उनका भक्त हूं। रामनगर क्षेत्र के विधायक ने कहा कि वह रामोत्सव को भव्य लेकिन धर्मनिरपेक्ष तरीके से मनाएंगे। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिलने के बाद ही वे अयोध्या जाने के बारे में फैसला करेंगे। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीके हरिप्रसाद ने आशंका जताई है कि कर्नाटक में गोधरा जैसी घटना हो सकती है।
हुसैन ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं राम भक्त हूं। मैं सभी देवताओं की पूजा करता हूं। इसके बारे में कोई अन्य सोच नहीं है। उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश और भगवान राम की पूजा करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सभी राजनीतिक दलों के साथ भव्य लेकिन धर्मनिरपेक्ष तरीके से रामोत्सव को श्रद्धापूर्वक मनाने का फैसला किया है।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए कुछ भी करते हैं, लेकिन कांग्रेस कभी भी लोगों को बांटने के लिए भगवान और धर्म का इस्तेमाल नहीं करती। हुसैन ने कहा कि कांग्रेस की एक विचारधारा, प्रतिबद्धता और अनुशासन है, जिसका मैं पालन करता हूं।
चुनावी वर्ष में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह उन (भाजपा) पर छोड़ दिया गया है। हुसैन ने कहा कि हम राम सहित सभी देवताओं की पूजा करते हैं। उनके लिए यह नया हो सकता है लेकिन हमारे लिए नहीं। हमारे लिए, राम हमारे परिवार के भगवान हैं। वे राम का इस्तेमाल राजनीति के लिए कर रहे हैं। हम नहीं कर रहे हैं।
गोधरा जैसी घटना की आशंका : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने बुधवार को दावा किया कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कर्नाटक में गोधरा जैसी घटना के घटित होने की आशंका है। विधान पार्षद हरिप्रसाद (एमएलसी) ने कहा कि कर्नाटक सरकार को सतर्क रहना चाहिए क्योंकि गुजरात में इसी तरह के अवसर पर गोधरा में कार सेवकों को आग लगा दी गई थी। वर्ष 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद गुजरात में भयानक सांप्रदायिक दंगे हुए थे।
उन्होंने कहा कि अयोध्या जाने के इच्छुक लोगों के लिए सभी व्यवस्थाएं की जानी चाहिए ताकि हमें कर्नाटक में एक और गोधरा ना देखना पड़े। हरिप्रसाद ने आरोप लगाया कि ऐसी घटना की पूरी आशंका है। मैं जानकारी भी दे सकता हूं। मैं आपको बता सकता हूं कि कुछ संगठनों के प्रमुख कई राज्यों में गए और कुछ भाजपा नेताओं को उकसाया, लेकिन मैं यह बात खुलकर नहीं कह सकता। उन्होंने कहा कि अगर कोई हिंदू धर्मगुरु राम मंदिर का उद्घाटन करता तो आप और मैं बिना किसी आमंत्रण के वहां पहुंचते।