Golden door installed in Ram temple : अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर (Shri Ram temple) में होने जा रहे प्राण-प्रतिष्ठा से पहले तैयारियां जोरों पर हैं। निर्माण कार्य तेज कर दिए गए हैं। मंगलवार को भगवान श्रीराम मंदिर में सोने का पहला दरवाजा (gold door) लग गया। ऐसे 13 और सोने के दरवाजे अगले 3 दिनों में लगेंगे।
बीच के पल्ले में 2 हाथियों की तस्वीरें : राम मंदिर के पहले दरवाजे की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें दिख रहा है कि दरवाजे के बीच के पल्ले में 2 हाथियों की तस्वीरें हैं, जो स्वागत की मुद्रा में हैं। उसके ऊपरी हिस्से में महलनुमा आकृति बनी है जिसमें 2 सेवादार हाथ जोड़े खड़े हैं। दरवाजे के निचले हिस्से में 4 खानों में सुंदर कलाकृतियां बनी हैं, जो कि मन को मोह रही हैं।
रामलला की नगर प्रतिमा का कार्यक्रम रद्द : अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले 17 जनवरी को प्रस्तावित देव विग्रह के नगर भ्रमण कार्यक्रम को मंदिर ट्रस्ट ने रद्द कर दिया है। ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रतिमा को पूरे अयोध्या नगर में घुमाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इसके बजाय ट्रस्ट उसी दिन (17 जनवरी) राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के अंदर प्रतिमा के भ्रमण की व्यवस्था करेगा।
अयोध्या प्रशासन के मुताबिक, ट्रस्ट की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि जब रामलला की नई प्रतिमा को शहर में ले जाया जाएगा तो श्रद्धालु और तीर्थयात्री दर्शन के लिए उमड़ पड़ेंगे और प्रशासन के लिए भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाएगा।(एजेंसियां)