Shri Ram Temple changed the economic picture of Ayodhya : अयोध्या (Ayodhya) के मंडलायुक्त गौरव दयाल (Gaurav Dayal) ने अयोध्या से संबंधित एक बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि यह काल अयोध्या के सर्वांगीण विकास (allround development) का है। उन्होंने बताया कि अयोध्या की आर्थिक क्षेत्र (economic secto) में भी उत्कृष्ट प्रगति हो रही है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर अयोध्या से विभिन्न क्षेत्रों में वर्ष 2021-22 में 110 करोड़ का निर्यात हुआ, जो कि 2022-23 में बढ़कर 254 करोड़ हो गया है। कुल मिलाकर 150 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
अयोध्या अब और तीव्र गति से प्रगति करेगा : इस फैसले के बाद से ही अयोध्या के राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक स्तर में जबर्दस्त उन्नति हुई। इतना ही नहीं, केंद्र व प्रदेश की सरकार के राम मंदिर निर्माण सहित संपूर्ण अयोध्या नगरी के विकास का जो खाका खींचा गया उसे देखने के लिए देश-विदेश के रामभक्त, श्रद्धालु व भारी संख्या में पर्यटकों में चाह हुई कि अयोध्या की एक झलक देख ली जाए। तब से लेकर आज तक इन सभी का बराबर अयोध्या आना-जाना बना हुआ है। इसका सीधे तौर पर असर अयोध्या की आर्थिक प्रगति पर पड़ा जिसका परिणाम भी सामने है। अब 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा व राम मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश के बाद अयोध्या अब और तीव्र गति से प्रगति करेगा।
श्रीराम नगरी अयोध्याधाम में चलेंगे 21 एलईडी वाहन : भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह तक 21 एलईडी वाहन संचालित होंगे। अयोध्या को शासन से 21 एलईडी वाहन मिले हैं। प्रचार एजेंसियों के माध्यम से एलईडी वाहन संचालित होंगे। कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण, सांस्कृतिक व धार्मिक सीरियल पर आधारित प्रसारित होने कार्यक्रम व 1 दिन में 8 से 9 घंटे तक प्रसारण होगा।
विभिन्न स्थानों पर लगाई जाएगी एलईडी वैन : अयोध्या शहर के विभिन्न स्थानों पर एलईडी वैन लगाई जाएगी। गुप्तार घाट, कनक भवन, कारसेवकपुरम्, रामकथा संग्रहालय, भजन संध्या स्थल, तुलसी उद्यान, अयोध्याधाम बस अड्डा, नगर निगम कार्यालय के साथ-साथ तहसील मिल्कीपुर, बीकापुर, रुदौली, गोसाईगंज ब्लॉक, पूरा बाजार, तारुन मया बाजार, मिल्कीपुर, मवई, अमानीगंज, सोहावल, मसौधा, भरत कुंड व गोसाईगंज क्षेत्र में भी एलईडी वाहन तैनात किए जाएंगे।
श्री रामनगरी अयोध्या धाम पहुंचा 'ध्वज दंड' : श्री रामनगरी अयोध्या धाम 'ध्वज दंड' पहुंचा। यह भगवान रामलला के भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर लगाया जाएगा। ध्वज दंड, जो कि रामलला के मंदिर के शिखर, जो कि 161 फीट ऊंचा है, पर लगाया जाएगा। 44 फीट का ध्वज दंड है, जो जमीन से 220 फीट ऊंचाई पर लहराएगा। धर्म ध्वज अहमदाबाद से अयोध्या पहुंचा है।