नेपाल में हिंदू समुदाय को भी प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार, धूमधाम से मनाएगा जश्‍न

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (16:55 IST)
Ayodhya Ram Temple Pran Pratistha Ceremony : नेपाल में हिंदू समुदाय अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्साहपूर्वक इंतजार कर रहा है। नेपाल के हिंदू विशेष तौर पर मधेश प्रांतवासी इस अवसर को बड़ी धूमधाम से मनाने की योजना बना रहे हैं।
 
जनकपुर स्थित जानकी मंदिर कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है। जनकपुर को भगवान राम की पत्नी जानकी (सीता) जी का जन्मस्थान माना जाता है।
 
भगवान राम की पत्नी सीता का दूसरा नाम जानकी है जो जनकपुर के राजा जनक की पुत्री थीं। जनकपुर नेपाल की राजधानी से 220 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में है। यह भारत के अयोध्या से लगभग 500 किमी पूर्व में है और दोनों देशों के प्राचीन रिश्तों का प्रतीक रहा है।
 
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस अवसर पर पूरे जनकपुर उपमहानगर में सफाई अभियान शुरू किया गया है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, जनकपुर के घरों और सड़कों को रंगबिरंगी रोशनी, कागजों के झंडे, बैनर और मालाओं से सजाया जा रहा है।
 
अधिकारियों ने कहा कि इस अवसर पर गंगा आरती, रामकथा के साथ-साथ धार्मिक जुलूस निकालने की भी योजना बनाई गई है। मधेश प्रांत में होटल एसोसिएशन ऑफ नेपाल (एचएएन) के अध्यक्ष विजय झुनझुनवाला ने कहा, यह बहुत गर्व और खुशी का क्षण है। हम सभी उत्साहपूर्वक इस आयोजन का इंतजार कर रहे हैं।
ALSO READ: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह, 22 जनवरी को केंद्रीय कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्‍टी
झुनझुनवाला ने बताया कि करीब तीन सप्ताह पहले जनकपुर से करीब 3000 भार जिनमें विभिन्न उपहार शामिल थे, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या भेजे गए। उन्होंने कहा कि रामभक्तों का 21 लोगों का एक समूह प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या भी जाएगा।
ALSO READ: टीवी के राम, सीता और लक्ष्मण पहुंचे अयोध्या, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लेंगे भाग
इसी तरह काठमांडू के दक्षिण-पूर्व में 300 किलोमीटर दूर विराटनगर में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन जुलूस निकालने, दीए जलाने, प्रसाद वितरण करने और मोटरसाइकल रैली निकालने की तैयारी की जा रही है। न्यूरो बगलामुखी सोसायटी के निदेशक बीरेंद्र बिस्ता ने कहा, हम उत्साहपूर्वक इस भव्य अवसर का इंतजार कर रहे हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख