Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले बड़ी देवकाली में स्थापित उनकी कुलदेवियों की पूजा- अर्चना होगी। अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बड़ी देवकाली मंदिर, जो कि श्रीराम की कुलदेवी का मंदिर है।
इस मंदिर में 22 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुलदेवियों की पूजा-अर्चना की जाएगी। बड़ी देवकाली मंदिर में श्रीराम की कुल देवियों के रूप में तीन देवियां हैं। मां काली, मां महालक्ष्मी और मां सरस्वती एक ही शिला पर स्थापित हैं।
यहां एक कुंड भी है, जिसके बारे में मान्यता है कि बड़े से बड़े रोग इस कुंड में नहाने से सही हो जाते हैं। इस मंदिर में एक कुआं भी है। आदिकाल से इस कुएं पर विवाह के बाद वर-वधू आते हैं। बड़ी देवकाली मंदिर की मान्यता है कि माता कौशल्या प्रभु राम के जन्म से पहले इस मंदिर में दर्शन करने आई थीं।
मंदिर के पुजारी सुनील पाठक ने वेबदुनिया से खास बातचीत में बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रभु श्रीराम की कुलदेवी बड़ी देवकाली मंदिर पर पूजा-अर्चना होगी।
इस अवसर पर मंदिर को सजाया जाएगा। अन्य कई आयोजनों के साथ ही भंडारा भी कराया जाएगा। यह आयोजन ठीक उसी तरह होगा जिस तरह धर्म में कोई भी शुभ कार्य करने से पहले अपने कुल देवी-देवताओं की पूजा की जाती है।