बत्तियाँ बुझा दो...

BBC
फाइलों के ढेर को भूल जाओ, कंप्यूटर का स्विच ऑफ करो, ऑफिस की बत्तियाँ गुल करके सीधा पहुँचो घर। ये फरमान जारी किया है दक्षिण कोरिया की सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए।

इस दरियादिली की वजह? सरकार चाहती है कि लोग घर जाएँ और बच्चे पैदा करें।

दक्षिण कोरिया में जन्म दर काफी कम है बल्कि पड़ोसी देश जापान से भी कम। और इस को तेज करने के लिए वहाँ के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ये अनूठा तरीका लागू करने का फैसला किया है।

बुधवार यानि सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य मंत्रालय के इमारत की बत्तियाँ शाम सात बजे बुझा दी जाएँगी और लोगों को बाहर कर दिया जाएगा। दक्षिण कोरिया के लिए उसकी आबादी की बढ़ती उम्र एक बड़ी चिंता की वजह बन रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे सुलझाने का बीड़ा उठाया है।

मजाक में इस मंत्रालय को इन दिनों जोड़ियाँ बनाने वाले मंत्रालय का नाम दिया जा रहा है और उदाहरण पेश करने के लिए मंत्रालय ने अपनी ही इमारत से शुरुआत की है।

इतना ही नहीं हर महीने एक दिन मुहैया किया जा रहा है इस उद्देश्य के लिए। जो अधिकारी एक से ज़्यादा बच्चे पैदा कर चुके हैं उन्हें तोहफे दिए जा रहे हैं और विभाग की तरफ से ऐसे समारोह आयोजित किए जा रहे हैं जिससे अधिकारियों के बीच प्यार मुहब्बत बढ़े।

वैसे आलोचकों का कहना है कि सरकार यदि वाकई गंभीर है तो उसे बच्चों की देखरेख और शिक्षा का खर्च कम करना चाहिए क्योंकि इसी डर से युवा जोड़ियाँ बच्चे पैदा करने से घबरा रही हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें