लेकिन, जब 2017 में पूर्वी मूसल शहर को इस्लामिक स्टेट के क़ब्ज़े से आज़ाद कराया गया, तो पुरातत्वविदों को मस्जिद के मलबे के नीचे अजीबो-ग़रीब चीज़ें मिलीं। मलबे के नीचे ऐसी कई सुरंगें मिलीं, जिनका पहले ज़िक्र नहीं हुआ था। वहां पर 50 से ज़्यादा नई सुरंगें मिलीं। इनमें से कई तो महज़ कुछ मीटर लंबी थीं। पर, कुछ की लंबाई 20 मीटर से भी ज़्यादा थी।