इसराइल में तक़रीबन 14,000 भारतीय नागरिक रह रहे हैं, जिनमें से लगभग 13,200 इसराइली बुज़ुर्गों की देखभाल करने का काम करते हैं। इसके अलावा हीरा व्यापारी, आईटी प्रोफेशनल्स और छात्र हैं। साथ ही, इसराइल में भारतीय मूल के लगभग 85,000 यहूदी हैं जो सभी इसराइली पासपोर्ट धारक हैं। 1950 और 1960 के दशकों में भारत से बहुत से लोग इसराइल चले गए थे। इनमें से ज़्यादातर लोग महाराष्ट्र से गए और बाकी केरल, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों से।