कैनेडी के प्रेम पत्रों की नीलामी

BBC
अमेरिका का पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के एक स्वीडिश महिला को लिखे गए गोपनीय प्रेम पत्र को नीलामी के लिए रखा गया है। ये पत्र गुनिला वॉन पोस्ट को तब लिखे गए थे जब 1950 के दशक में कैनेडी अमेरिकी सीनेट के सदस्य थे।

इस प्रेम की शुरुआत उस समय हुई थी जब उनकी शादी जैकलिन बोउवा से नहीं हुई थी, लेकिन यह प्रेम बाद में भी जारी रहा।

इन पत्रों की शुरुआती बोली के लिए 25 हजार डॉलर की कीमत निर्धारित की गई है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी बोली इससे कहीं अधिक लगेगी।

वॉन पोस्ट अब 78 वर्ष की हो गई हैं और उन्होंने अपने प्रेम के बारे में पहली बार जिक्र 1997 में किया था जब उन्होंने एक किताब लिखी थी। लेकिन हाथ से लिखे हुए 11 पत्र और तीन टेलीग्राम अभी तक गोपनीय बने हुए हैं।

1997 में अमेरिका के ब्रॉडकास्टर एबीसी न्यूज से कहा था कि जब वे जॉन कैनेडी के साथ होती थीं तो उनका दिन 'धक-धक-धक' करता था।

उनका कहना था, 'मुझे उनसे बात करके खुशी होती थी, लेकिन मैंने सोचा कि वे एक विवाहित व्यक्ति हैं।'

गोपनीय मुलाक़ात भी: एबीसी का कहना है कि दोनों की पहली मुलाकात फ्रेंच रिवेयरा में हुई थी, उस समय जॉन कैनेडी 36 वर्षों के थे और वॉन पोस्ट 21 वर्ष की थीं।

हालाँकि तब जॉन कैनेडी की शादी को एक महीने शेष थे, लेकिन दोनों रात भर नृत्य करते रहे और एक रोमांटिक चुंबन के साथ दोनों विदा हुए थे। पूर्व राष्ट्रपति कैनेडी ने वॉन पोस्ट को पहला प्रेम पत्र जून, 1954 में लिखा था।

इस पत्र में उन्होंने लिखा था, 'मैं एक नाव लेकर दो हफ्तों के लिए भूमध्यसागर में जाना चाहता हूँ, जिसमें तुम रहो और नाविक की तरह मैं रहूँ।'

लेकिन नवंबर, 1954 में कैनेडी की पीठ का एक बड़ा ऑपरेशन हुआ। उन्होंने वॉन पोस्ट को खत लिखकर पूछा था, 'क्या इस बात की कोई संभावना है कि तुम अमेरिका आ रही हो।'

इसके बाद के बरस वे स्वीडन के एक किले में गोपनीय ढंग से मिले थे।

वॉन पोस्ट उस मुलाकात के बारे में कहती हैं, 'मैंने एक हफ्ते के लिए उन्हें चुरा लिया था, वह खूबसूरत हफ्ता मुझसे कोई वापस नहीं ले सकता।'

जॉन कैनेडी के कई प्रेम संबंध थे, लेकिन उनके बारे में जानकारी 1963 में उनकी हत्या के बाद ही हो सकी।

शिकागो की लिजेंड्रीऑक्शन्स डॉट कॉम नाम की कंपनी इन पत्रों की नीलामी कर रही है। नीलामी करने वाली कंपनी के अध्यक्ष डाउग एलन का कहना है कि उन्हें इन पत्रों की बोली एक लाख डॉलर तक जाने की उम्मीद है।

वेबदुनिया पर पढ़ें