सुपरमैन कॉमिक सिरीज की 1938 में लिखी गई पहली कॉमिक इंटरनेट पर साढ़े सात करोड़ रुपए में बिकी है।
BBC
सुपरमैन पर जब यह पुस्तक लिखी गई थी तो इसकी कीमत थी मात्र एक सेंट यानी क़रीब चालीस पैसे। इस कॉमिक पुस्तक का नाम एक्शन कॉमिक्स नंबर वन है। यह कॉमिक पुस्तक एक व्यक्ति ने किसी दूसरे व्यक्ति को बेची है, लेकिन दोनों ने अपने नाम नहीं बताए हैं।
अमेरिकी नीलामी वेबसाइट कॉमिक कनेक्ट के संयुक्त मालिक स्टीफन फिशलर का कहना था कि यह कॉमिक पुस्तकों में सबसे महत्वपूर्ण पुस्तक थी।
इससे पहले 2009 में सुपरमैन की पहली कॉमिक पुस्तक करीब दो करोड़ रुपए में बिकी थी, लेकिन उस प्रति काफी खराब हालत में थी।
फिशलर का कहना है कि एक्शन कॉमिक नंबर वन की ऑनलाइन बिक्री कुछ ही मिनटों में हो गई। उन्होंने बताया कि बेचने वाले व्यक्ति न्यूयॉर्क की जानी मानी हस्ती हैं और खरीदने वाले पहले भी इस सिरीज की कॉमिक्स खरीद चुके हैं।
फिशलर बताते हैं, ‘एक्शन वन कॉमिक्स बेचने का मौका दो दशकों में एक बार ही मिलता है। यह मील के पत्थर जैसा मौका था।’
वो इस खरीब बिक्री से अचंभित भी दिखे। वो कहते हैं, ‘बहुत अद्भूत है एक ही पंक्ति में ये सोचना कि कॉमिक पुस्तक और साढ़े सात करोड़ रुपए।’
अभी भी दुनिया में एक्शन कॉमिक्स नंबर वन की करीब 100 प्रतियाँ हैं जिसमें से दो बेहतरीन स्थिति में बताई जाती हैं। इन्हीं में से एक अब बिकी है।
इस कॉमिक्स के मुखपृष्ट पर सुपरमैन को एक कार हवा में फेंकते दिखाया गया है।