आपने कई बार ध्यान दिया होगा कि जब भी आप पार्लर में किसी भी प्रकार का हेयर ट्रीटमेंट लेने जाती हैं, तो आपके बालों में एक प्रकार का सीरम भी लगाया जाता हैं, उसे ही हेयर सीरम कहते है जिसकी वजह से आपकी हेयर स्टाइलिंग होने के बाद आपके बाल अचानक से पहले से बहुत ही सॉफ्ट और सिल्की नजर आने लगते हैं। ये होता है हेयर सीरम का कमाल।
5 बेहतर नतीजों के लिए इसे गीले बालों में लगाना सबसे सही रहता है।
6 अगर बालों को स्ट्रेट या कर्ल करने से पहले हेयर सीरम को बालों पर लगाया जाए, तो गर्म रोड के इस्तेमाल से बालों के खराब होने का डर कम हो जाता है।