चावल भारतीयों के भोजन का सबसे अहम हिस्सा है। चावल का सेवन सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। बल्कि भोजन में चावल होते हैं तो उसे संपूर्ण भोजन की श्रेणी में रखा जाता है। वहीं चावल का पानी भी कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। पीरियड्स, डायरिया,पेट दर्द, बुखार सहित अन्य बीमारियों में चावल के पानी का सेवन किया जाता है। कमजोरी लगने या व्हाइट बल्ड सेल्स होने पर भी चावल का पानी दिया जाता है। लेकिन सेहत के साथ ही यह ब्यूटी के लिए भी अच्छा है। जी हां, दवा खाकर थक गए है तो चावल के पानी का इस्तेमाल जरूर करें। तो आइए जानते हैं चावल के पानी से कैसे आपकी त्वचा निखरकर आती है।
चावल का पानी
चावल के पानी में अमीनो एसिड होता है। जिससे स्किन और बाल दोनों सुंदर हो जाते हैं। चावल के पानी से सुबह - सुबह चेहरा धोने से पिंपल्स, ड्राईनेस और डार्क स्पॉट खत्म हो जाते हैं। कोरिया में चावल के पानी का स्किन ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है।