-दीप्ति त्रिपाठी
प्रकृति ने हमें अनमोल खजाना दिया है जो ईश्वरीय वरदान है। यदि हम चाहें तो इनका उपयोग करके शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ व सुंदर रह सकते हैं। इस तरह से फूलों के गुणों को अपने में आत्मसात करिए व फूलों की तरह खिली-खिली आकर्षक, कोमल व स्निग्ध रहिए। हम आपको कुछ ऐसे फूलों की गुणवत्ता के बारे में बता रहे हैं, जो अधिकांश आपको अपने घर में ही या आसपास ही मिल जाएंगे। तो इन फूलों को आजमाइए और अपना सौंदर्य बढ़ाइए।
इस तरह कम से कम पंद्रह दिन इस क्रम को दोहराइए। फिर इस पानी को छानकर फ्रिज में रख लीजिए। इस पानी को रोज दिन में एक बार अपने चेहरे पर रुई की सहायता से लगाइए। लगातार इस पानी को लगाने से 'ओपन पोर्स' की समस्या से छुटकारा मिलेगा, साथ ही साथ चेहरे की झांइयां व दाग-धब्बे भी कम होंगे।
(3) चमेली के फूल :
यह त्वचा व बालों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। रात को पानी में इन्हें भिगो दीजिए, सुबह मिक्सर में पीस लीजिए व इसमें दो चम्मच गुलाब जल डाल दीजिए। इसे बालों में लगाने से चमक आती है व चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आता है।
(4) कैलेंडुला के फूल :
यह मौसमी होते हैं व केवल ठंड में ही फूलते हैं। ठंड में इन फूलों को सुखाकर एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रख लीजिए। ये साल भर तक खराब नहीं होंगे। जब भी आपको चेहरे पर फुंसियां, मुंहासे, बालों में डेंड्रफ आदि हों तो इन फूलों को पानी में भिगोकर बारीक पेस्ट बनाकर बालों व त्वचा पर लगा लीजिए, फायदा होगा।