3 गुड़हल - यह लाल रंग का सुंदर फूल आपकी त्वचा से उम्र के निशान हटाने के साथ ही आपको स्वस्थ और खूबसूरत बनाता है। इसे नारियल तेल के साथ उबालकर तैयार किए गए तेल को बालों में लगाएं, और काले व चमकदार बाल पाएं। इतना ही नहीं, चेहरे पर इसे लगाकर आप एंटी एजिंग असर पा सकते हैं और इसकी चाय आपके शारीरिक तंत्र को अंदर से शुद्ध रखती है।