Nail Art Tips : शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होने को हैं और साथ ही गरबा और डांडिया की धूम भी शुरु होने को है । ऐसे में लड़कियां खुद सुंदर व आकर्षित दिखने के लिए खासतौर से तैयार होती है। अच्छी ड्रेस और मेकअप का ध्यान रखने के साथ नाखूनों पर भी स्पेशल नेल आर्ट करवाती हैं। हाथों की सुंदरता के लिए नेल्स काफी ज्यादा अहम होते हैं। इसके लिए नेल्स को सिर्फ साफ रखना ही काफी नहीं है बल्कि नाखूनों को खूबसूरत रंगों से सजाना भी बहुत जरूरी होता है। इसलिए इन दिनों नेल आर्ट्स का काफी ट्रेंड हैं। इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन nailart tips दिए गए हैं जिनकी मदद से आप अपने नाखूनों को खूबसूरत लुक दें सकती हैं।
1. नियॉन नेल आर्ट
अगर आप इस मौसम में कुछ ब्राइट कलर से हटके देख रहे हैं, तो आप निश्चित रूप से कुछ ऐसे नेल कलर देख सकते हैं जो नियॉन कलर के हो और सुपर स्टाइलिश हों। नियॉन नेल पेंट कई तरह से किया जा सकता है। आप पूरा नियॉन शेड चुन सकते हैं या फिर अपने नाखूनों को नियॉन रंग का भी कर सकते हैं।
2. सिल्वर-व्हाइट नेल आर्ट
व्हाइट नेल्स बहुत ही चिक लुक देते हैं और बहुत स्टाइलिश भी लगते हैं। साथ ही ये एक ऐसा शेड है, जिसे आप एथनिक से लेकर वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। इस नेल आर्ट पर आप चाहें तो व्हाइट बेस रख कर उस पर स्लिवर डिजाइन भी बना सकती हैं। नहीं तो आप दूसरे डिजाइन भी बना सकती हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।