अमरूद खाना कितना फायदेमंद है यह तो कई लोग जानते हैं, लेकिन अमरूद की पत्तियों के भी अपने कुछ फायदे हैं, जिनसे आप अंजान हैं। जानिए अमरूद की पत्तियों के यह 5 खास फायदे ...
1 अमरूद की पत्तियां आपके बालों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकती हैं। बस आपको इसकी पत्तियां पानी में डालकर उबालना है और इस पानी को ठंडा करके बालों और जड़ों में अच्छी तरह लगाना है। कुछ समय बाद बाल धो लें। बाल मुलायम तो होंगे ही, काले और मजबूत भी होंगे।
2 मुंह में छाले होने से परेशान हैं और सब कुछ आजमा चुके हैं, तो अब अमरूद की पत्तियों को आजमाएं। सिर्फ अमरूद की कोमल पत्तियों को तोड़ लें और धोने के बाद इन्हें चबाएं। 1 से 2 दिन में ही छालों से राहत मिल जाएगी।