सर्दियों के मौसम में अक्सर होंठ फटने की समस्या होती है। अगर वक्त रहते ही होंठों पर ध्यान नहीं दिया गया तो जल्दी ही ये बहुत ज्यादा सूखकर फटने लगते है। कई बार होंठों से खून तक आने लगता है। यदि आप इस बार सर्दियों में अपने कोमल होंठों को कटने-फटने से बचाना चाहते हैं तो इन घरेलू उपचार को अभी से ही नियमित होंठों पर आजमाना शुरू कर दिजिए।
3. बादाम का तेल रोजाना सुबह शाम होंठों पर लगाने से फटे होंठ ठीक होते है।
4. घी में जरा सा नमक मिलाकर सुबह-शाम होंठों और नाभि में लगाने से होंठ फटना बंद होते है।