भारत एक ऐसा देश है जहां आपको हर रोज़ धुप, धूल और मिट्टी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही आज के समय में प्रदुषण भी काफी बढ़ गया है जो आपकी सेहत के लिए हानिकारक है। इन सभी समस्या के कारण न सिर्फ आपके बॉडी ऑर्गन बल्कि आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचता है। धूप और प्रदुषण के कारण हमारी त्वचा टेन हो जाती है। इस टैनिंग को हटाने के लिए कई लोग पार्लर में detan जैसे महंगे ट्रीटमेंट करवाते हैं।
साथ ही मार्केट में कई महंगे detan प्रोडक्ट मौजूद हैं जो आपकी त्वचा के कलर को बेहतर करने का दवा करते हैं। आपको बता दें कि आप घर पर सिर्फ कुछ किचन के सामान से अपनी त्वचा को detan कर सकते हैं। इंस्टाग्राम की रील से आप इस detan साबुन को बनाना सिख सकते हैं। आप मात्र 200 रुपए में 3-4 detan साबुन बना सकते हैं। चलिए जानते हैं detan soap बनाने की विधि....
1. detan साबुन बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी पिसी हुई मसूर दाल लें। इसमें चावल का आटा, 2 चम्मच कॉफ़ी पाउडर, 2 विटामिन E के कैप्सूल, 1 चम्मच नारियल तेल डाल लें।
2. इसके बाद आप इन सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएं और इसके बाद थोडा-थोडा करके गुलाब जल डालें। गुलाब जल डालने के बाद आपका एक पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा।
3. अब आप soap bar लें। आप किसी भी ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म से सोप बार मंगवा सकते हैं। आपको 'soap bar for soap making' कीवर्ड डालकर सर्च करना है और आपको सोप बार मिल जाएंगे। इनकी कीमत करीब 200-300 रुपए के बीच होती है।
4. सोप बार को छोटे-छोटे पीस में काट लें और डबल बोइलिंग सिस्टम में इसको गरम करने रख दें। इसको डायरेक्ट गर्म न करें वरना सोप बार आपके बर्तन से चिपक जाएगा।
5. जब सोप बार मेल्ट हो जाए तो इसमें आपका बनाया हुआ पेस्ट डाल दें और अच्छे से मिलाएं। इसके बाद सोप बार को गैस से हटा लें।
6. आप इस detan सोप को एक सांचे में डालें और ठंडा होने का इंतज़ार करें। इसको जमने में 2-3 घंटे लगेंगे। इसके बाद आपकी detan soap तैयार है।
7. यह detan soap नेचुरल भी इसलिए आपको इससे किसी प्रकार के side effect होने की संभावना कम है।