Lockdown Beauty Tips : मूंग दाल बढ़ाए आपकी खूबसूरती, आज ही अपनाएं ये 4 उपाय

अक्सर दाल करी और स्प्राउट्स बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मूंग की दाल सौंदर्य को बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी है। चेहरे, शरीर और बालों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए मूंग की दाल एक उपहार से कम नही है। यह चेहरे से लेकर हमारे बालों तक की समस्याओं को खत्म करने में मदद करती है। हम आपको बता रहे हैं मूंग की दाल के ऐसे उपाय जिसके इस्तेमाल से आपकी खूबसूरती में और निखार आएगा।
 
आइए जानते हैं कुछ खास टिप्स...
 
फेस पैक
 
ड्राई स्कीन वालों के लिए मूंग की दाल एक जादुई मास्क की तरह है। बस आपको इसके लिए बस 1 मुट्ठी दाल को कच्चे दूध में रातभर भिगोकर रखना है और अगले सुबह इसे बारीक पीस लें। अब इस पेस्ट को साफ चेहरे पर लगाएं और अगले 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। एक बार जब यह सूख जाए तो इसे पानी से धो लें और अपने चेहरे को थपथपाएं। यह फेस पैक आपकी त्वचा को कोमल और क्लीन बनाने में मदद करेगा।
 
मुंहासे के लिए
 
मूंग दाल उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो चेहरे पर ब्रेकआउट, मुंहासों से परेशान हैं। इसके लिए बस कुछ मूंग दाल को रातभर पानी में भिगो दें और अगली सुबह पीसकर इसका पेस्ट बना लें। अब इसमें आधा चम्मच घी मिलाएं और पूरे चेहरे पर लगाएं। अपने चेहरे पर धीरे से मालिश करें और इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं और थपथपाकर सुखाएं। प्रभावी परिणामों के लिए सप्ताह में 3 बार इस पैक का उपयोग करें।
 
सन टैन हटाने के लिए
 
इस वक्त आप पूरे समय अपने घर में ही हैं और यह सही समय है पुराने सन टैन से छुटाकारा पाने का, क्योंकि इस समय आप जितना अपनी स्कीन की केयर करेंगे, उतना ही फायदा आपकी त्वचा को होगा। अगर आपकी त्वचा में सन टैन हो चुका है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप मूंग की दाल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
 
टैनिंग हटाने के लिए बस 1 मुट्ठी मूंग दाल को रातभर भिगोएं और पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसमें थोड़ा ठंडा दही या एलोवेरा जेल मिलाएं और अच्छे से मिलाएं। प्रभावित क्षेत्र जैसे कि चेहरे या बाहों पर मिश्रण को लगाएं। इसे 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें। यह न केवल आपकी टैनिंग को खत्म करेगा बल्कि त्वचा को मुलायम और चिकना भी बनाएगा।
 
बालों के विकास के लिए
 
जो लोग बालों की समस्या से परेशान हैं, जैसे बालों का रूखा होना या झड़ना उनके लिए मूंग की दाल बेहद फायदेमंद है। इसके लिए बस कुछ मूंग दाल उबालें और पीस लें। इसमें अंडे की जर्दी, नींबू और दही की कुछ बूंदें मिलाएं और एक पेस्ट बनाएं। अब इसे अपने बालों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे माइल्ड शैम्पू से धो लें और अपने बालों को सुखा लें। इसे सप्ताह में 2 बार उपयोग कर सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी