शेविंग, स्क्रब फेसवाश:
हैंडसम दिखने के लिए कुछ पुरुष क्लीन शेव रहना पसंद करते हैं जबकि कुछ बियर्ड रखना पसंद करते हैं। अगर आप बियर्ड लुक नहीं चाहते तो क्लीन शेव रखें। इसके बाद फेस को स्क्रब करना बेहतर है। फेसवाश से चेहरा साफ करना न भूलें इससे चेहरे पर एक इंस्टेंट ग्लो और स्मूथनेस आती है।
टोनर-मॉश्चराइजर:
फेस को क्लीन करने के बाद अपने चेहरे की स्किन के पीएच को बैलेंस बनाए रखने के लिए अच्छे टोनर इस्तेमाल करें। टोनर को कॉटन में लेकर फेस पर लगायें और उसे ड्राइ होने दें। इसके बाद हल्का मॉश्चराइजर लगाएं। इस सीजन में पुरुषों के लिए टिंटेड मॉइश्चराइजर बेस्ट होता है जिससे चेहरा नैचुरल ग्लोइंग लगता है।
लिप बाम : ये सिर्फ लड़कियों के लिए ही नहीं, बल्कि लड़कों के लिए भी जरुरी है। होंठों की त्वचा काफी मुलायम होती है और बहुत जल्दी डीहाइड्रेट हो जाती है। इस मौसम में होंठों को साफ्ट शाइनी बनाये रखने के लिए लिप बाम भी जरूर लगाएं।