Minimize Pores With Makeup : हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा मुलायम, चिकनी और बेदाग दिखे। लेकिन कुछ लोगों की त्वचा पर बड़े-बड़े छिद्र (लार्ज पोर्स) होने की वजह से यह मुश्किल हो जाता है। ये छिद्र चेहरे पर एक असमान और खुरदुरा रूप दे सकते हैं। पर घबराएं नहीं, सही मेकअप के साथ आप इन छिद्रों को आसानी से छुपा सकते हैं और अपनी त्वचा को खूबसूरत बना सकते हैं। ALSO READ: Blackheads से हो गए हैं परेशान तो ट्राई करें बेसन के ये 3 उपाय
लार्ज पोर्स के लिए मेकअप टिप्स:
1. प्राइमर का जादू:
प्राइमर मेकअप का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह त्वचा को एक चिकना आधार प्रदान करता है और छिद्रों को भरकर उन्हें कम दिखाता है।
प्राइमर लगाते समय इसे हल्के हाथों से त्वचा पर फैलाएं और थोड़ा-सा मसाज करें।