रक्षाबंधन में अब कुछ ही दिन शेष है। वर्किंग वुमन होने के नाते अपने चेहरे की देखभाल के लिए समय नहीं मिल पाता है। फिर त्योहार पर चेहरा डल और थका हुआ नजर आता है। लेकिन थोड़ा सा वक्त निकालकर घर पर भी आप अपने चेहरे की देखभाल कर सकते हैं। फिर इसके बाद आपको पार्लर जाने की जरूरत भी नहीं रहेगी। कुछ घरेलू नुस्खे है जिन्हें चेहरे पर लगाने से राखी तक आपकी चेहरा निखर जाएगा। तो आइए जानते हैं 5 आसान टिप्स-
1. एलोवेरा जेल - अक्सर कार्य की अधिकता होने के कारण सुबह वक्त नहीं मिलता है। इसलिए अगर आपके पास एलोवेरा जेल है तो उसे आप रात को लगाकर सो जाएं। इसकी जगह आप पौधे से पल्प निकालकर उन्हें ट्रे में जमा दें। और रात को सोने से पहले एक एलोवेरा जेल आईस क्यूब को लगा लें। 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद धो कर मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगा लें।
4. उबटन - 5 दिन तक लगातार उबटन लगाने से आपका चेहरा खिल जाएगा। जी हां, 3 चम्मच बेसन लें, 1 चम्मच आटा लें, आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच मलाई, 3 केसर की पत्ती, 1 चम्मच जैतून या मीठा तेल सभी को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद उसमें गुलाब जल डालकर उसे पतला कर लें। 5 मिनट उसे रख दें। इसके बाद लगा लें। आप एक दिन उबटन और एक दिन ऑलिव ऑयल से मालिश भी कर सकते हैं।