चेहरे की देखभाल के लिए कई सारे कॉस्मेटिक्स का प्रयोग करते हैं। लेकिन नानी मां के नुस्खे आज भी किसी से कम नहीं है। जब तत्काल किसी तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध नहीं होते हैं, तब किचन में ही कुछ न कुछ खंगाल कर चेहरे की देखभाल की जाती है। वैसे देखा जाए तो लौंग के कई सारे फायदे होते हैं। खाने में तड़का लगाना, सर्दी जुकाम, खांसी होना, चाय में लोंग का छौक लगाना। अभी तक इस तरह से लोगों का प्रयोग किया गया है लेकिन आज आपको जानकर आश्चर्य होगा कि चेहरे पर असमय उगने वाली फुंसियों से भी निजात दिलाने में लौंग काफी सहायक है। तो चलिए जानते हैं -
- छोटी सी उम्र में ही झुर्रियां और फाइन लाइंस नजर आने लगी है तो लौंग के तेल का इस्तेमाल करें। तीन बूंद लौंग का तेल लें और उसमें चार-पांच नारियल तेल की बूंद मिक्स कर उसे रात में लगाकर सो जाएं। नियमित रूप से 1 सप्ताह तक करें, फर्क नजर आने लगेगा।