चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लड़कियां फेशियअल कराती हैं। वही ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा भी यह सलाह दी जाती है कि महीने में एक बार जरूर फेशियल कराना चाहिए। इससे चेहरे पर मौजूद डेड स्किन निकल जाती है। लेकिन फेशियल के बाद अक्सर महिलाएं कंफ्यूज हो जाती है कि चेहरा धोना है या नहीं? फेस पर कौन सा क्रीम लगाएं? कहीं चेहरे को कपड़े से बांधने पर वह खराब ना हो जाए? वर्कआउट कर सकते हैं या नहीं? जैसे तमाम सवाल जेहन में आते हैं आइए जानते हैं फेशियल की बाद अपनी त्वचा की केयर कैसे करें -
2. अधिक पानी पिएं - दरअसल फेशियल के दौरान चेहरे पर कई तरह की क्रीम लगाए जाते हैं और मसाज की जाती है इसके बाद चेहरे पर भाप भी दी जाती है। जिससे चेहरे पर जमा गंदगी निकल सके। स्किन सॉफ्ट हो जाती है पर थोड़ी रूखी भी हो जाती है। ऐसे में अधिक से अधिक पानी पिएं जिससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और चेहरे पर खिंचाव नहीं होगा। आप फल नारियल पानी भी ले सकते हैं।