Chetak : अब 20 शहरों में बुक करा सकेंगे बजाज ऑटो का इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक, नेटवर्क दोगुना करेगी कंपनी

Webdunia
शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (18:14 IST)
बजाज ऑटो बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आने वाले सप्ताहों में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Chetak) के नेटवर्क को दोगुना करने की योजना बना रही है। कंपनी ने 2022 के पहले 6 सप्ताह में 12 नए शहरों को अपने नेटवर्क में शामिल किया है। चेतक को अब देश के 20 शहरों में 4 से 8 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि के साथ बुक किया जा सकता है।

बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि उसने 2022 के पहले 6 सप्ताह में 12 नए शहरों को अपने नेटवर्क में शामिल किया है। कंपनी ने अपने प्रतिष्ठित स्कूटर ब्रांड ‘चेतक’ के इलेक्ट्रिक संस्करण को अक्टूबर 2019 में घरेलू बाजार में वापस उतारा था। कंपनी ने पहले 2021 में 8 शहरों में अपने ई-स्कूटर के लिए बुकिंग खोली थी।

पुणे की कंपनी की तरफ से जारी बयान के अनुसार ई-स्कूटर चेतक के लिए साल के पहले 6 सप्ताह में अतिरिक्त 12 शहरों में बुकिंग शुरू कर दी गई है। इनमें कोयंबटूर, मदुरै, कोच्चि, कोझिकोड, हुबली, विशाखापत्तनम, नासिक, वसई, सूरत, दिल्ली, मुंबई और मापूसा शामिल हैं।

बजाज ऑटो ने कहा कि इसके साथ चेतक को अब देश के 20 शहरों में 4 से 8 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि के साथ बुक किया जा सकता है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख