कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक 8.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 135 kmpl है। बाइक की IDC रेंज 221 किमी है। इसका 3.3 किलोवॉट का चार्जर बाइक को 2.5 घंटे में 0-80% तक चार्ज कर सकता है। कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक बाइक की मोटर और बैटरी पैक पर 3 साल (या 30,000 किमी) की वारंटी दी जा रही है।
और क्या हैं फीचर्स : इलेक्ट्रिक बाइक में लिनक्स-बेस्ड Orxa ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑल LED लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन के साथ एक मेंटिस ऐप, मोबाइल नोटिफिकेशन, राइड एनालिटिक्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 5.0 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।
क्या है कीमत : बाइक की ऑनलाइन बुकिंग भी स्टार्ट कर दी गई है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग की जा सकती है। पहले 1,000 ग्राहकों के लिए बुकिंग अमाउंट 10,000 रुपए रखा गया है और उसके बाद बुकिंग करने वालों के लिए ये अमाउंट बढ़कर 25,000 रुपए का हो जाएगा। बाइक की कीमत 3.6 lakh ( एक्स शोरूम Bangalore) है।